ठहरने को मुनासिब
इक जगह नही थी।
लौटने को मुनासिब
इक वजह नही थी।
अनवरत चलता रहा
पलायन का सिलसिला।
स्थायित्व रूठा रहा मुझसे,
उसे मनाने कि
मुझे गरज नही थी।
चंद रातों को ठहरकर
कुछ ख़्वाब देखे।
चंद दिनो की भागमभाग में
तोड़ दीं ख़्वाबों की कड़ियां।
ख़्वाबों के कारोबार में
अब बसर नही थी।
दिल लगाने को
कुछ पल ही ढूंढे।
दिलों में बसने की
कोई जुगत नही की।
"चल अविनाश अब चलते है मन की उड़ान हम भरते हैं. बंद आँखों की बातो को,अल्हड़ से इरादों को, कोरे कागज पर उतारेंगे अंतर्मन को थामकर,बाते उसकी जानेंगे चल अविनाश अब चलते है मन की उड़ान हम भरते है"
मंगलवार, 26 अप्रैल 2022
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
"नई नस्लों का जीवन धन्य कर दो"
तितलियों में थोड़ी और रंगत भर दो। जुगनुओं में थोड़ी और चमक भर दो। फूलों को ज्यादा खुशबुएँ दे दो। हिमानियों को अधिक सुदृढ़ कर दो। जल धाराओं को अ...
-
हर रोज मरता हूँ, हर रोज जीता हूँ। न मैं मर पाया पूरा, मेरा जीना भी रह गया थोड़ा। कुछ तो रह गया अधूरा। जीना भी है, और मरना भी है। ये अवश्यसंभा...
-
यहाँ पर्वतों से कोई नदी निकली थी कहाँ तुम थे और वो कहीं निकली थी। जो निकल गए कहीं,कल संवारने को दूर उनसे उनकी सरजमीं निकली थी। जो थक चुकी थी...
-
अपनी उम्मीदों एक आसमान सबका होता है। वो उम्मीदें कभी रातों में ख्वाबों में ढल जाती हैं .... कभी दिन की बेताबी में उतर जातीं हैं। उम्मीदों ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें