"हर रोज मरता हूँ
हर रोज जीता हूँ।
न मर पाया पूरा,
जीना भी रह गया थोड़ा।
कुछ तो रह गया अधूरा!
जीना भी है और मरना भी है,
ये अवश्यसंभावी है,
सबको करना ही है।
जिया तब जब मन खुशहाल रहा,
मरा तब जब अंदर से बदहाल रहा।
यूँ बदहाली-खुशहाली धुप-छाव जैसीं हैं,
कदमो से टकराते, आते-जाते पड़ाव जैसी है।"
"चल अविनाश अब चलते है मन की उड़ान हम भरते हैं. बंद आँखों की बातो को,अल्हड़ से इरादों को, कोरे कागज पर उतारेंगे अंतर्मन को थामकर,बाते उसकी जानेंगे चल अविनाश अब चलते है मन की उड़ान हम भरते है"
मंगलवार, 3 जनवरी 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
"नई नस्लों का जीवन धन्य कर दो"
तितलियों में थोड़ी और रंगत भर दो। जुगनुओं में थोड़ी और चमक भर दो। फूलों को ज्यादा खुशबुएँ दे दो। हिमानियों को अधिक सुदृढ़ कर दो। जल धाराओं को अ...
-
हर रोज मरता हूँ, हर रोज जीता हूँ। न मैं मर पाया पूरा, मेरा जीना भी रह गया थोड़ा। कुछ तो रह गया अधूरा। जीना भी है, और मरना भी है। ये अवश्यसंभा...
-
यहाँ पर्वतों से कोई नदी निकली थी कहाँ तुम थे और वो कहीं निकली थी। जो निकल गए कहीं,कल संवारने को दूर उनसे उनकी सरजमीं निकली थी। जो थक चुकी थी...
-
अपनी उम्मीदों एक आसमान सबका होता है। वो उम्मीदें कभी रातों में ख्वाबों में ढल जाती हैं .... कभी दिन की बेताबी में उतर जातीं हैं। उम्मीदों ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें