मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

'पर्वतों से कोई नदी निकली थी'

यहाँ पर्वतों से कोई नदी निकली थी
कहाँ तुम थे और वो कहीं निकली थी।

जो निकल गए कहीं,कल संवारने को
दूर उनसे उनकी सरजमीं निकली थी।

जो थक चुकी थीं दुःख देख देख कर
उन आँखों से सारी नमी निकली थी।

साथ रहकर जब हम दूर हो गए 
हममें बहुत सारी कमी निकली थी।

संजीदगी थी,फिर कुछ याद आया
होंठो पर यूँही इक हँसी निकली थी।

उम्र तय हो गई बहुत लम्बी मगर
कुछ चाहतें अभी नही निकलीं थी।

मैंने चाहा था कि वो गलत हो जाएं
वो गफलतें सारी सही सही निकलीं थीं।

- अविनाश कुमार तिवारी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"नई नस्लों का जीवन धन्य कर दो"

तितलियों में थोड़ी और रंगत भर दो। जुगनुओं में थोड़ी और चमक भर दो। फूलों को ज्यादा खुशबुएँ दे दो। हिमानियों को अधिक सुदृढ़ कर दो। जल धाराओं को अ...