बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

एक कविता किसी मन से निकले

शब्दधारा किसी हृदय से बह निकले
फिर कई हृदयों को छूकर सींच दे।
एक नदी कहीं से प्रवाहमान हो
कई जलधियों में हलचल कर दे।
एक करुण पुकार कहीं पर गूँजे
कई पत्थरों को कोमल कर दे।
एक फूल कहीं पर खिले
कई कंटको को नर्म कर दे।
एक आराधना कहीं कोई बांचे
कई भवनों को पावन कर दे।
एक कविता किसी मन से निकले
कई कल्पनाओं को अभिव्यक्ति दे।
🌼🍁

【अविनाश कुमार तिवारी 】

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"नई नस्लों का जीवन धन्य कर दो"

तितलियों में थोड़ी और रंगत भर दो। जुगनुओं में थोड़ी और चमक भर दो। फूलों को ज्यादा खुशबुएँ दे दो। हिमानियों को अधिक सुदृढ़ कर दो। जल धाराओं को अ...