मंगलवार, 14 मार्च 2023

"नई नस्लों का जीवन धन्य कर दो"

तितलियों में थोड़ी और रंगत भर दो।
जुगनुओं में थोड़ी और चमक भर दो।

फूलों को ज्यादा खुशबुएँ दे दो।
हिमानियों को अधिक सुदृढ़ कर दो।

जल धाराओं को अधिक वेग दे दो।
पेड़ों को अधिक हरियाली से भर दो।

पशुओं को विस्तृत चारागाह दे दो।
जंगलों को अधिक घनघोर कर दो।
 
प्राकृतिक सततता का बीड़ा उठाओ
नई नस्लों का जीवन धन्य कर दो।

【अविनाश कुमार तिवारी】🍁

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"नई नस्लों का जीवन धन्य कर दो"

तितलियों में थोड़ी और रंगत भर दो। जुगनुओं में थोड़ी और चमक भर दो। फूलों को ज्यादा खुशबुएँ दे दो। हिमानियों को अधिक सुदृढ़ कर दो। जल धाराओं को अ...