शुक्रवार, 13 मार्च 2020

गहराइयां नापनी हो गर

गहराइयां नापनी हो गर अपनी
तो बना लो तन्हाइयों को अपना।
बन्द आंखों से मत देखो सपना,
भर लो उजालों से घर अपना।
तारे मत गिनो आसमान के,
समेट लो जुगनुओं का कोई जत्था।
राह मत देखो किसी और कि,
रमा लो खुद ही में मन अपना।
उदासियाँ तो लाज़िमी हैं,
रहे उनसे ज्यादा घना ख़ुशियों का गुच्छा।

दिन में तो सब रौशन हैं,
तुम अंधली रातों में भी जलना।
मत डालना किसी पर भार रिश्ते का
राह में जो भी मिले मान लेना उसे ही अपना।
शिकायतें किसी से,फरेब हैं खुद से,
देखो कौन समझता है बिन कहे हाल मन का।
न हो जब कोई देखने वाला,
पूछ लेना खुद से ही हाल अपना।
चुभ जाए गर बात कभी कोई,
बढ़ जाना आगे मन मे मत रखना।

🍁【अविनाश कुमार तिवारी】

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"नई नस्लों का जीवन धन्य कर दो"

तितलियों में थोड़ी और रंगत भर दो। जुगनुओं में थोड़ी और चमक भर दो। फूलों को ज्यादा खुशबुएँ दे दो। हिमानियों को अधिक सुदृढ़ कर दो। जल धाराओं को अ...