शुक्रवार, 17 अगस्त 2018

अचेतन मन

संतोष की सीमाओं के उसपार,
बहुत कुछ होता है।
अक्सर हमारे,
अचेतन मन में रुका हुआ।
ये अतिवादी इक्षाएं,
यदा कदा
बंद आंख कें स्वपनों में ही,
पूरी हो जाती हैं,
या अधूरी रह जाती हैं।

कई दफे में हम,
नींद के पहरों में कैद होकर,
उन्ही अरमानो को
जी भी लेते हैं
जो हकीकत में
घटित नहीं हो पाते।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"नई नस्लों का जीवन धन्य कर दो"

तितलियों में थोड़ी और रंगत भर दो। जुगनुओं में थोड़ी और चमक भर दो। फूलों को ज्यादा खुशबुएँ दे दो। हिमानियों को अधिक सुदृढ़ कर दो। जल धाराओं को अ...