सोमवार, 10 दिसंबर 2018

काव्य का निर्माण


मेरे पास बस शब्द हैं अनेकार्थ,
थोड़ी कल्पना है,थोडा है यथार्थ। 

लेकर सबसे थोड़े-थोड़े भाव उधार,
सजाता हूँ उन्हें,देकर कुछ भावार्थ। 

उपजती हैं कुछ पंक्तियाँ अनायास
रख लेता हूँ उनको मै विचारार्थ। 

फिर बनाता हूँ वाक्यों की मीनार,
थोड़ी अर्थ पूर्ण,थोड़ी सी निरार्थ। 

पूर्ण हो जाता है कोई काव्यपात्र,
थोडा आत्मीय,थोडा सा परमार्थ। 

- अविकाव्य


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"नई नस्लों का जीवन धन्य कर दो"

तितलियों में थोड़ी और रंगत भर दो। जुगनुओं में थोड़ी और चमक भर दो। फूलों को ज्यादा खुशबुएँ दे दो। हिमानियों को अधिक सुदृढ़ कर दो। जल धाराओं को अ...