गुरुवार, 6 अक्तूबर 2016

कश्मीरी रोटी

ये कश्मीरी रोटी बड़ी पौष्टिक है भैया।
जादू भी निराला है इस रोटी का , न तो शरहदें रोक पाती है इसको न ही कोई और बाधा इसको बांध पाई है। बराबर पोषण प्रदान करती है। विटामिन P और विटामिन M तो प्रचुर मात्रा में प्राप्त होता है इससे तो भैया आप जब सुन लो हिंदुस्तानी हो या पाकिस्तानी
अगर बच्चे को स्वस्थ रखना है तो कश्मीरी रोटी जरूर खिलाना। इससे विटामिन P बोले तो politics का तत्व भरपूर मिलेगा और विटामिन M बोले तो money का तत्व भी मिलेगा। फिर क्या पीढ़ी दर पीढ़ी सब चाव से खाना कश्मीर की रोटी। रही बात आटा, तवा और चूल्हे की तो उसके लिए कश्मीर का आम नागरिक है न जलने-भुजने को लेकिन आपको रोटी बराबर और स्वादिष्ट मिलेगी।

"नई नस्लों का जीवन धन्य कर दो"

तितलियों में थोड़ी और रंगत भर दो। जुगनुओं में थोड़ी और चमक भर दो। फूलों को ज्यादा खुशबुएँ दे दो। हिमानियों को अधिक सुदृढ़ कर दो। जल धाराओं को अ...